Posted in

Electric + Petrol दोनों का आनंद… आ गया हाइब्रिड स्कूटर, 1 L पेट्रोल पर 70Km का माइलेज, सिर्फ ₹5000 में ले जाए

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: क्या आप भी हाइब्रिड स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें भारतीय बाजार में सिर्फ एक ही कंपनी यानी यामाहा कंपनी ही अभी तक हाइब्रिड स्कूटर बना रही है जिसका सबसे लोकप्रिय हाइब्रिड स्कूटर Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर है,

यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमीटर का माइलेज देता है साथ ही साथ पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक की मदद से भी चल सकता है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको यामाहा कंपनी के इसी स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज की इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Full Details

यामाहा कंपनी के इस हाइब्रिड स्कूटर के बेस वेरिएंट यानी स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस सिर्फ भारतीय बाजार में 81616 रुपए से शुरू होती है जो कि ऑन रोड आरटीओ चार्जेस और टू व्हीलर इंश्योरेंस चार्ज लगाकर लगभग 96000 तक पड़ जाती है ऑन रोड, अगर आप इस होली के मौके पर खरीदना चाहते हैं तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा डिस्काउंट और लेटेस्ट ऑफर्स के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर एक बार जानकारी खुद ले सकते हैं.

Read Also: Okinawa Okhi90: चीते जैसी रफ्तार और घोड़े जैसी दुम… अभी मिल रहा ₹45000 का डिस्काउंट, 160KM रेंज और 90 km/h रफ्तार

इंजन की बात की जाए तो इस स्कूटर में 125cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन जोड़ा गया है जो की सिंगल सिलेंडर इंजन है और 8.2PS मैक्सिमम पावर 6500 आरपीएम पर जनरेट करता है जबकि 10.3 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क 5000 आरपीएम पर जनरेट करता है, इंजन 1 लीटर पेट्रोल पर लगभग 70 किलोमीटर का माइलेज प्रदान कर सकता है. इस स्कूटर में 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाता है फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक सुविधा मिल जाती है कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *