Posted in

UP में 53 गांव की जमीन से गुजरेगी 240 Km लंबी रेल लाइन- गांव वालों की होगी बल्ले बल्ले

UP New Railway Line News
UP New Railway Line News

UP New Railway Line News: आपको बता दें उत्तर प्रदेश के 53 गांव की जमीन से 240 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन गुजरेगी और यह रेल परियोजना उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और परिवहन व्यवस्था को और भी मजबूत करेगी इस रेलवे लाइन की लंबाई 240 किलोमीटर होगी, आपको बता दें बहराइच उतरौला खलीलाबाद रेल लाइन बनने के लिए जमीन अधिकरण का काम भी शुरू हो गया है, बहराइच में जमीन अधिकरण से संबंध में राजपत्र जारी भी किया जा चुका है,

बलरामपुर में रेलवे लाइन बनाने का कोई भी आदेश भी नहीं आया 2014 में इस रेल लाइन की सर्वे के लिए बजट किया गया था इस वर्ष बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर की 80 किलोमीटर रेलवे लाइन को बनाने के लिए 620 करोड रुपए दिए गए, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इसी रेलवे लाइन से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज किस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

UP New Railway Line News
UP New Railway Line News

UP New Railway Line News

बलरामपुर बहराइच उतरौला खलीलाबाद रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है बहराइच में जमीन अधिग्रहण के संबंध में राजपत्र जारी किया गया बलरामपुर में रेलवे लाइन बनाने का कोई आदेश अभी नहीं आया प्रमुख अधिकारी भूमि अधिकरण की शुरुआत की उम्मीद जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी वैसे तो 2014 में ही इस रेलवे लाइन की सर्वे के लिए बजट किया गया था लेकिन अब इस वर्ष बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर की 80 किलोमीटर रेलवे लाइन को बनाने के लिए 620 करोड रुपए दिए गए हैं.

Read Also: UP वाले अब भरेंगे पैसों की बोरियां… 594 Km लंबा एक्सप्रेसवे इन 12 जिलों को करेगा मालामाल, 36,249 करोड़ का प्रोजेक्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें उतरौला से बहराइच की सीमा 240 किलोमीटर के समथिंग है बलरामपुर जिले में रेल पटरी बिछाने के लिए 53 गांव में किसानों की जमीन दी जाएगी खेतों में पत्थर डाल दिया गया है जिन किसानों को जमीन दी जानी चाहिए वह प्रस्थानिक कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में किसानों की जमीन को महंगी रेट में लिया जा रहा है और इससे किसानों को काफी ज्यादा फायदा होगा.

बहराइच से खलीलाबाद तक 32 स्टेशनों को Cover किया जाएगा जिसमें से 6 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, श्रावस्ती और बहराइच में 10 नए स्टेशन बनेंगे, ना बलराम विकासखंड में पहला हार्ट स्टेशन हंसू व डाल गांव होगा झारखंडी रेलवे स्टेशन पर बहराइच खलीलाबाद रेलवे लाइन का गोंडा गोरखपुर रेल लाइन से जोड़ा जाएगा रेलवे लाइन को भागवत टीगंज के बलरामपुर स्टेशन से उतरौला तक बढ़ाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *