Posted in

Tata Voltas 2 Ton AC पर 44% डिस्काउंट…. गर्मी में देगा ठंडक, पहले से कर ले इंतजाम

Tata Voltas 2 Ton AC
Tata Voltas 2 Ton AC

Tata Voltas 2 Ton AC: अब सर्दी का सीजन लगभग खत्म हो चुका है और गर्मियों का मौसम आने वाला है. पिछले साल का पता ही होगा कि पिछले साल की गर्मी कितनी ज्यादा खौफनाक थी. साल पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी थी, जिसके कारण कई सारे लोगों ने अपने घरों में AC लगवाई थी. यदि आप भी अब इस साल AC लगवाना चाहते हैं और वह चिलचिलाती गर्मी से बचना चाहते हैं तो आप 44% डिस्काउंट पर टाटा को Tata Voltas 2 Ton AC खरीद सकते हैं. और ऊपर से आपको इस पर लगभग 10% तक का बैंक डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा.

Tata Voltas 2 Ton AC

बैंक डिस्काउंट देखिए

आपको बता दूं टाटा वोल्टास की इस AC पर 44% तक का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद ही आपको 43951 रुपया में मिल रही है. यदि आपके पास Federal Bank Credit Card है तब आप इस पर अलग से ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद यह आपको मात्र 41951 रुपए की पड़ेगी.

Read Also: खुशखबरी! पूरे ₹5000 सस्ता हुआ Motorola का 32 MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन- न टूटेगा, न पानी में खराब होगा

फीचर और स्पेसिफिकेशन देखिए

आपको बता दूं यह 2 Ton की बड़ी इनवर्टर स्प्लिट एसी है जो की तीन स्टार रेटिंग के साथ आती है. यह एक काफी एडवांस और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको चार एडजेस्टेबल मोड, एंटी डस्ट फिल्टर, इनवर्टर कंप्रेशर आदि फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

सबसे पहले बात करूं कॉइल और कंप्रेसर की तो इसमें कॉपर कॉइल और इनवर्टर कंप्रेशर का इस्तेमाल किया गया है जो की बिजली का कंजक्शन काम करती है. इसमें आपको चार एडजेस्टेबल मोड Cool, Dry, Fan और Auto देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें एंटी डस्ट फिल्टर देखने को मिलता है. बात करो एडिशनल फीचर की तो इसमें टाइमर, स्लीप मॉड, टर्बो मोड, ऑटो रीस्टार्ट, रिमोट कंट्रोल, और डू ह्यूमिडिटी फायर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

बता दूं इस एयर कंडीशनर पर 2 साल की वारंटी और इसके कंप्रेसर पर कंपनी 10 साल की वारंटी देती है. यदि आप भी 2024 मॉडल Tata Voltas 2 Ton AC को खरीदना चाहते हैं तो आप वोल्टास इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट और अमेजॉन से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *