Panasonic 1 Ton Wi-Fi Smart AC Discount and Offers: क्या आप भी गर्मी से पहले स्मार्ट स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं पैनासोनिक का 1 Ton कैपेसिटी वाला वाईफाई फाइव स्टार स्मार्ट स्प्लिट एयर कंडीशनर जिस पर डायरेक्ट 28% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन पर अलग से आप ₹2000 तक का बैंक डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं,
चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको पैनासोनिक कंपनी के 1 तन कैपेसिटी वाली वाईफाई फाइव स्टार स्मार्ट एयर कंडीशनर से संबंधित सभी ऑफर्स और सुविधा के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज की इस Article में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

Panasonic 1 Ton Wi-Fi Smart AC Full Details
सबसे पहले कीमत की बात की जाए तो वैसे तो पैनासोनिक कंपनी के इस 1 तन वाईफाई फाइव स्टार रेटिंग वाले स्मार्ट एयर कंडीशनर की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म यानी अमेजॉन पर लगभग 54000 थी लेकिन 28% के डिस्काउंट के बाद अब इसकी लिस्टेड प्राइस सिर्फ ₹38990 है, अगर आप इस एयर कंडीशनर को अपनी बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आप ₹2000 तक का और डिस्काउंट पा सकते हैं और साथ ही साथ इस एयर कंडीशनर को फ्लैक्सिबल मंथली किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.
अब इस स्मार्ट एयर कंडीशनर के फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्ट एयर कंडीशनर में 7 इन वन कन्वर्टिबल मोड्स के साथ ट्रू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोड मिल जाता है जो की स्मार्टली डायरेक्ट करता है रूम के टेंपरेचर को उसी हिसाब से अपनी फैन की स्पीड को एडजस्ट करता रहता है साथ ही साथ यह फीचर बिजली की बचत भी करता है और कॉलिंग की परफॉर्मेंस को भी एडजस्ट करता है.
Read Also: Tata Voltas 2 Ton AC पर 44% डिस्काउंट…. गर्मी में देगा ठंडक, पहले से कर ले इंतजाम
यह एयर कंडीशनर 1 Ton कैपेसिटी में आती है जो की स्मॉल साइज रूम के लिए सबसे बेस्ट एयर कंडीशनर है अगर आपका रूम 120 स्क्वायर फीट का है तो यह एयर कंडीशनर आपकी रूम के लिए बेस्ट एयर कंडीशनर होगी यह एयर कंडीशनर एनुअल पावर कंजप्शन करीब 524.08kwh क्षमता का करती है साथ ही साथ यह फाइव स्टार रेटिंग के साथ आती है जो की बिजली की बचत करती है यह शेर कंडीशनर में 16 से लेकर 52 डिग्री सेल्सियस तक का एंबिएंट टेंपरेचर देखने को मिलता है.
वारंटी की बात की जाए तो इस एयर कंडीशनर पर 1 साल की कंप्रेसिव वारंटी और 5 साल की पीसीबी पर वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी मिलती है इस एयर कंडीशनर में स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि आप अपने फोन से इस स्मार्ट एयर कंडीशनर को कंट्रोल कर सकते हैं टेंपरेचर को एडजस्ट कर सकते हैं स्टेटस मॉनिटर कर सकते हैं मोड चेंज कर सकते हैं और तो और इस एयर कंडीशनर में वॉइस कंट्रोल के साथ अलेक्सा और हे गूगल का फीचर भी मिलता है.
इस एयर कंडीशनर में कॉपर कंडेंसर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है जो की Better Cooling और Low मेंटेनेंस के लिए काफी बढ़िया होती है, फीचर्स की बात की जाए तो इस एयर कंडीशनर में वाईफाई जैसे फीचर्स मिल जाते हैं Twin Cool इनवर्टर कंप्रेशर मिल जाता है, स्पेशल फीचर्स की बात की जाए तो इस एयर कंडीशनर में फोर वे होरिजेंटल और वर्टिकल स्विंग Cooling का फीचर भी मिल जाता है.
Source: Amazon