Maruti Wagon R Hybrid Full Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं मारुति कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति वैगन आर देश की सबसे बेस्ट फोर व्हीलर गाड़ियों में से एक गाड़ी है जो की बिक्री के मामले में हर बार रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस प्रदान करती है 2024 में यह गाड़ी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही,
आपकी जानकारी के लिए बता दे मारुति सुजुकी ने 2024 में इस गाड़ी के तकरीबन 1 लाख 90,885 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसी लोकप्रियता को देखते हुए अब कंपनी इस फोर व्हीलर गाड़ी के नए अवतार में लॉन्च करने की योजना बना रही है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको मारुति वेगनर हाइब्रिड से संबंधित कुछ विशेष जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी की जानकारी पढ़ सकते हैं.
Maruti Wagon R Hybrid Full Details
जापानी कार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक वैगन आर का नया फुली हाइब्रिड मॉडल पेश किया जा सकता है इस साल के अंत तक हमें मारुति वेगनर का हाइब्रिड मॉडल देखने को मिल सकता है बताया जा रहा है कि वेगनर हाइब्रिड में कंपनी मौजूद सुजुकी स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप इस्तेमाल कर सकती है जो ऑटो गियर सिर्फ टेक्नोलॉजी के साथ आएगा.
इसका पेट्रोल इंजन 54PS की पावर और 58 न्यूटन मीटर का ट्रक जनरेट करता है वहीं इसमें दिया जाने वाला इलेक्ट्रिक मोटर इसे 10 PS की पावर भी प्रदान करेगा फूल हाइब्रिड पावर ट्रेन के अलावा नेक्स्ट जेनरेशन वेगनर में नए अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं उदाहरण के लिए स्टैंडर्ड रियर डोर को स्टाइलिंग डोर से बदला जा सकता है.
इसके अलावा कंपनी इसमें कस्टमाइजेशन की भी सुविधा दे सकती है जिससे यूजर अपने उपयोग के आधार पर सेट और केबिन को कॉन्फ़िगर कर सकेंगे जापान में पेश किए जाने वाले मॉडल की लंबाई 3395mm चौड़ाई 1475mm और ऊंचाई 1650mm होने की उम्मीद है इसमें 2460mm का बिल बसे हो सकता है संभव है कि जापानी मार्केट में इस गाड़ी की 1.3 मिलियन ये कीमत हो सकती है करीब इंडिया में 7.65 लख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है.