Loom Solar 2kW solar System Price: यदि आप भी अपने घर के बिजली के बल से परेशान हो चुके हैं? क्या आप भी अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं? तो इस समय सोलर सिस्टम लगवाने का सबसे बढ़िया मौका है सरकार भी On- Grid सोलर पैनल पर सब्सिडी दे रही है. यदि आपका घर दिन भर में 6 से 7 यूनिट बिजली कंज्यूम कर जाता है तो आपको अपने घर पर 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए.
यह सोलर सिस्टम दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा. और महीने में 260 से 300 यूनिट तक बिजली बनाता है. यह सोलर सिस्टम हर महीने आपका 2000 से ₹3000 का बिल बचाएगा. आज के इसलिए कोई हम बताएंगे कि 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवाने पर कितना खर्चा आएगा.
सोलर सिस्टम की कीमत
आपको बता दो दो किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवाने पर 540 वाट की चार सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. बता दूं आपको की सब्सिडी DCR पैनल्स पर मिलती है. यह सोलर पैनल आपको ₹22 प्रति वाट से ₹24 प्रति वॉट तक पड़ेगी.
सोलर इनवर्टर का खर्चा
जैसा कि आपको पता होगा कि ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम में बैटरी की आवश्यकता नहीं पड़ती. यह सोलर सिस्टम डायरेक्ट बिजली के साथ काम करता है और आपके बिजली को बिल को काम करेगा. इस सोलर सिस्टम में 2kW का ऑन गेट सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी.
Read Also: 250 KM Range और 100 km/h रफ्तार के साथ…. Hero Splendor Electric मार्केट में जल्द होगी लॉन्च
होंगे अन्य भी खर्च
इन सबके अलावा भी आपके कुछ अन्य खर्च होंगे जैसे इंस्टॉलेशन कॉस्ट, AC और DC वायरस, एमसीसी कनेक्टर, ACDB बॉक्स, DCDB बॉक्स, अर्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर आदि चीजों की भी आवश्यकता पड़ेगी जिसकी कुल लागत ₹10000 से लेकर ₹20000 तक आती है.
Read Also: Bajaj और TVS की बोलती बंद कर दी…. सिर्फ ₹3999 में 110KM की रेंज, RTO Free और License Free
लगवाने की कुल लागत और सरकारी सब्सिडी
आपको बता दो इस सोलर सिस्टम को लगवाने की कुल लागत 1.20 लाख से लेकर 1.45 लाख रुपया तक आती है. उत्तर प्रदेश में इस सोलर सिस्टम पर लगभग ₹30000 से लेकर 45000 तक की सब्सिडी भी देखने को मिल रही है.