Posted in

लॉन्च हुआ Haier का लिमिटेड एडिशन AC; 60 डिग्री तक चिलचिलाती गर्मी को 10 सेकंड में छूमंतर कर देगा

Haier kinouchi AC Launched
Haier kinouchi AC Launched

Haier kinouchi AC Launched: जैसा कि हम सभी जानते हैं सर्दियों खत्म हो ही चुकी है ऐसे में गर्मियां कुछ ज्यादा ही होने वाली है अगर आप भी अभी से एयर कंडीशनर की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें हायर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया लिमिटेड एडिशन किनोची एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है कंपनी का यह नया किनोची एयर कंडीशनर प्रीमियम कलरफुल लिमिटेड एडिशन है जो की कंपनी ने 1.6 तन कैपेसिटी के साथ तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत भी 49,990 रुपए रखी गई है.

आपको बता दें किनोची लिमिटेड एडिशन एयर कंडीशनर में हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रीवन सुपरसोनिक Cooling टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी मदद से यह एयर कंडीशनर 60 डिग्री तक के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकंड में 20 गुना ज्यादा फास्ट Cooling प्रदान करता है,

इस एयर कंडीशनर में फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टार लाइजेशन करता है, जिसमें इंदौर में फास्ट और साफ हवा मिलती है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस एयर कंडीशनर से संबंधित सभी सूचना बताएंगे जानने के लिए आज किस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

Haier kinouchi AC Launched
Haier kinouchi AC Launched

Haier Limited Edition kinouchi AC Features

अब इस लिमिटेड किनोची एयर कंडीशनर की फीचर्स की बात की जाए तो इस एयर कंडीशनर में फास्ट कूलिंग मिल जाती है, इस एयर कंडीशनर में आपको सुपरसोनिक कॉलिंग फीचर मिलता है जिसकी मदद से यह नॉर्मल एयर कंडीशनर की तुलना में 20 गुना ज्यादा फास्ट कूलिंग प्रदान करती है और 60 डिग्री के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकंड में Cooling प्रदान कर सकती है.

Read Also: Toyota की ये 7 सीटर गाड़ी मार्केट में लगा रही आग… 6 एयर बैग, 4 स्टार सेफ्टी, 7Inch इन्फोटेनमेंट सिस्टम; कीमत चेक करो

इस स्मार्ट एयर कंडीशनर में और क्लीनिंग का फीचर में मिल जाता है जिसमें सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है जो की नॉर्मल एयर कंडीशनर की तुलना में 99% ज्यादा हवा को प्यूरीफायर करता है, इस एयर कंडीशनर में लौंग और फूलों का फीचर मिल जाता है जिसमें टर्बो मोड में 20 मीटर तक का एयर फ्लो मिल जाता है स्पेशल डिजाइन मिलती है जिसमें लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए हाइपर पीवीसी Coating मिलती है.

Read Also: 5-Star Window AC खरीदे… कीमत सिर्फ ₹19000, 45% डायरेक्ट डिस्काउंट और ₹5000 एक्सचेंज ऑफर, जल्दी खरीद ले

इस स्मार्ट एयर कंडीशनर में हाई स्मार्ट ऐप टेक्नोलॉजी मिलती है जिसकी मदद से यूजर्स को रियल टाइम पावर मॉनिटरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर एनर्जी ऑप्शन स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी चुनने का ऑप्शन मिल जाता है, अगर आप भी इस एयर कंडीशनर के बारे में एक बार खुद जानना चाहते हैं या फिर खरीदना चाहते हैं तो हायर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप इस लिमिटेड एडिशन एयर कंडीशनर से संबंधित और भी सटीक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *