Posted in

फिटिंग का झंझट अब हुआ खत्म… लॉन्च हुआ Blue Star का चलता फिरता AC! कीमत ज्यादा नहीं गर्मी से पहले खरीद लो

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable: जैसा कि हम सभी जानते हैं आज की डेट में ज्यादातर लोग स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदने हैं लेकिन स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदने के बाद फिटिंग का झंझट दीवार में ड्रिल की परेशानी ज्यादा करनी पड़ती है साथ ही साथ आप इसे कहीं भी एक बार फिट करवाने के बाद दूसरी जगह लगता नहीं सकते,

क्योंकि दिक्कत का सामना ज्यादा करना पड़ता है अगर आप भी गर्मी से पहले ब्लू स्टार कंपनी का पोर्टेबल एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको ब्लू स्टार कंपनी के 1 Ton कैपेसिटी वाले फिक्स्ड स्पीड पोर्टेबल एयर कंडीशनर के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी आप पढ़ सकते हैं.

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable

आपको बता दें यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर 1 तन कैपेसिटी में आता है जो की स्मॉल साइज रूम के लिए काफी सूटेबल पोर्टेबल एयर कंडीशनर माना जाता है यह एयर कंडीशनर 90 स्क्वायर फीट के रूम के लिए बेस्ट एयर कंडीशनर है इस एयर कंडीशनर पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी 1 साल की कंडेनसर वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर पर वारंटी मिल जाती है इस एयर कंडीशनर में एंटी फ्रिज थर्मोस्टेट कास्टर व्हील्स, हाइड्रोफिलिक गोल्डन इवेपरेट फाइनेंस, टैंक फुल अलार्म, हाई एफिशिएंसी रोटेटरी कंप्रेसर और सेल्फ डायग्नोसिस जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Read Also: Honda Activa इलेक्ट्रिक का कंपटीशन बढ़ाने आ गया… Suzuki e-Access; जल्द डिलीवरी शुरू, 95 Km रेंज, 70 Kmph टॉप स्पीड

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में दस्त और एंटीबैक्टीरियल सिल्वर Coating मिल जाती है जो कि इस एयर कंडीशनर को लंबे समय तक के लिए कोरोजन और एंटीबैक्टीरियल से बचाती है. इस एयर कंडीशनर में कॉपर कंडेंसर मिल जाता है जो की काम मेंटेनेंस पर लंबे समय तक के लिए काम करता है, इस एयर कंडीशनर में ऑटो मोड रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन गोल्ड फाइंस जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.

अगर आप इस पोटेबल एयर कंडीशनर को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे कि क्रोमा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट से आप इस एयर कंडीशनर को लगभग 32000 से लेकर 33000 के बीच में खरीद सकते हैं साथ ही साथ इसकी खरीदारी पर अलग से डिस्काउंट और भी बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *