Adani 2kW solar System Price: बढ़ते बिजली के बिल को देखते हुए यदि आप लोग अभी से परेशान हो रहे हैं, तो आप लोगों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपने घर पर अडानी का 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं जो की दिन भर में 8 से 10 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा.
बता दो इस सोलर सिस्टम पर आपको काफी अच्छी सब्सिडी देखने को मिल रही है. मतलब यदि आप लोग अडानी का 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आप इस पर 49000 तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए देखते हैं ऐसे लगवाने का कुल खर्च कितना आएगा…
सोलर पैनल की कीमत
बता दो मार्केट में कई प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध है. यदि आपका बजट कम है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्री लाइन सोलर पैनल की तरफ जा सकते हैं. और यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप बाय फेशियल और मनो हाफ कट सोलर पैनल की तरफ जा सकते हैं.
बता दो इस सोलर सिस्टम में 540 वाट के 4 सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी. बता दो मोनो क्रिस्टल लाइन और पाली क्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत आपको ₹14 से लेकर ₹15 प्रति वाट पड़ेगी. और मनो हाफ कट और बाय फेशियल सोलर पैनल की कीमत आपको ₹20 से लेकर ₹24 प्रति वाट पड़ेगी.
Read Also: AC की छुट्टी कर देगा… मात्र Rs 5000 से भी कम कीमत में आने वाला Air Cooler, फटाफट चेक करो
सोलर बैटरी
बता दो इस सोलर सिस्टम में आप अपनी इच्छा अनुसार 100Ah की एक या दो बैटरी लगवा सकते हैं. यदि आपका बजट कम है तो आप Lead Acid बैटरी खरीद सकते हैं यदि ज्यादा है तो आप लेते मन बैटरी खरीद सकते हैं. लेड एसिड बैटरी की कीमत आपको ₹12000 और लेते मन बैटरी की कीमत आपको लगभग ₹20000 तक पड़ेगी.
Read Also: होली पर मिलेगी 90% की छूट…Puma की रनिंग शूज सिर्फ ₹500 से ₹1000 देकर खरीदें, उठाई फायदा
सोलर इनवर्टर की कीमत
बता दो इस सोलर सिस्टम में 2kVa सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी. यह सोलर इन्वर्टर 1800 वॉट तक का लोड एक बार में उठा सकता है. मार्केट में कई सारे टेक्नोलॉजी पर आधारित सोलर इनवर्टर मिल रहे हैं. इन सोलर इनवर्टर की कीमत आपको ₹12000 से लेकर 18000 रुपए तक मिल जाएगा.
लगवाने का खुला खर्चा और कीमत
इन सब के अलावा भी आपका कुछ खर्चा होगा जिसमें आपका लगभग ₹10000 – 15000 और खर्च हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इस सोलर सिस्टम को लगवाने का खर्चा लगभग 1.20 लाख से लेकर 1.40 लाख तक आएगा. और इस पर आपको 49000 से लेकर 64000 तक की सब्सिडी देखने को मिल सकती है.