Posted in

Honda Activa ने टेक दिए घुटने… लॉन्च हुआ 2025 TVS Jupiter OBD-2B Compliance के साथ, कीमत Rs 76,691 से शुरू

2025 TVS Jupiter
2025 TVS Jupiter

2025 TVS Jupiter Launched: जैसे-जैसे OBD2B नॉर्म्स मानदंडों को पूरा करने की 1 अप्रैल की सीमा करीब आ रही है वैसे-वैसे ज्यादा टू व्हीलर निर्माता अपने प्रॉडक्ट्स को OBD2B नॉर्म्स के साथ लांच कर रहे हैं, टीवीएस कंपनी ने भी अपना सबसे लोकप्रिय टीवी जूपिटर 110 OBD2B Compliance के साथ लांच कर दिया है,

आपको बता दें इस स्कूटर को ₹76,691 की एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस स्कूटर से संबंधित सभी अपडेटेड सुविधाओं के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

2025 TVS Jupiter
2025 TVS Jupiter

2025 TVS Jupiter Full Details

जैसा कि हम सभी जानते हैं टीवीएस कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर टीवीएस जूपिटर 110 है जो कि भारतीय ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है यह स्कूटर बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा के बाद नंबर दो पर आता है, टीवीएस कंपनी ने हाल ही में टीवीएस जूपिटर 110 को पूरी तरीके से अपडेट कर दिया है. अब टीवीएस जूपिटर इंटीग्रेटेड स्टार्ट जनरेटर के साथ आता है जो गति बढ़ते समय थोड़ा इलेक्ट्रिक बूस्ट सक्षम करता है यह फीचर सबसे पहले 125 सीसी यामाहा स्कूटर पर शुरू हुआ था और अब एफजेडएस कंप्यूटर पर भी देखा जा रहा है.

Read Also: Bajaj Freedom की मुश्किलें बढ़ाने आ गया… TVS Jupiter CNG, 226 Km माइलेज, कीमत भी सिर्फ Rs 90,000 से शुरू

टीवीएस कंपनी ने अपने टीवी जुपिटर को obd2b अनुपालन के साथ लांच किया है जिसमें सेंसर तकनीक और ऑन बोर्ड क्षमता दी गई है, आपको बता दें टीवीएस जूपिटर 4 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 76691 से शुरू होकर 79791 एक्स शोरूम जाती है, अगर आप भी 2025 टीवीएस जूपिटर खरीदना चाहते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी टीवीएस डीलरशिप पर जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *